पूर्वाह्न 11 बजे शुरू हुई पूछताछ के बाद उन्हें रात 12.30 बजे बाद छोड़ा गया। इस बीच, यह सूचना भी आई कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है, जो गलत निकली।

प्रवर्तन निदेशालय ने वक्फ बोर्ड नियुक्ति मामले से जुड़े घोटाले के आरोप में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान से बृहस्पतिवार को 13 घंटे पूछताछ की। पूर्वाह्न 11 बजे शुरू हुई पूछताछ के बाद उन्हें रात 12.30 बजे बाद छोड़ा गया। इस बीच, यह सूचना भी आई कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है, जो गलत निकली।

ओखला से विधायक खान पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ईडी के सामने पेश हुए थे। अमानतुल्लाह पर दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष रहते 32 लोगों की अवैध रूप से नियुक्ति का आरोप है। वक्फ बोर्ड की संपत्तियां अवैध रूप से किराये पर देने का भी आरोप है। उनके कुछ करीबियों के ठिकानों पर एजेंसी ने छापे भी मारे थे।
