girlfriend strangled in a taxi threw her in a suitcase nizam gave poonam a gruesome death
श्रद्धा वालकर जैसा एक केस मुंबई में सामने आया है. यहां निजामुद्दीन शेख नाम के युवक ने ब्रेकअप के बाद अपनी गर्लफ्रेंड पूनम की हत्या कर दी. निजामुद्दीन शेख ने वारदात को एक ट्रैक्सी में अंजाम दिया. फिर सूटकेस में शव को भरकर फेंक दिया, लेकिन वारदात के 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

नवी मुंबई उरण के चिरनेर-साई रोड पर बीते गुरुवार को एक अज्ञात महिला का क्षत-विक्षत अवस्था में शव मिला था. अज्ञात महिला की पहचान करने में उरण पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. क्षेत्र के सभी पुलिस स्टेशनों में लापता महिला की तलाश करते समय पता चला की एक महिला, पूनम चंद्रकांत क्षीरसागर (27) की मां ने मानखुर्द पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी.

इसके बाद उरण पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सतीश निकम, पुलिस निरीक्षक शिवाजी हुल्गे और क्राइम ब्रांच की टीम ने मृत महिला की मां और रिश्तेदारों से संपर्क किया. पुलिस जांच के मुताबिक, पूनम अपनी मां के साथ मानखुर्द के साठेनगर में रहती थी. वह इलाके के सैंडस पार्क की एक इमारत में हाउसकीपर के रूप में काम कर रही थी. उसका नागपाड़ा-मुंबई में रहने वाले 28 साल के टैक्सी ड्राइवर निजामुद्दीन शेख के साथ अफेयर चल रहा था. प्रेम प्रसंग के चलते निजामुद्दीन मृत महिला को टैक्सी से ऑफिस तक छोड़ता था. हालांकि, दोनों के बीच झगड़ा होने के बाद उनका ब्रेकअप हो गया.
