संजय राउत का कहना है कि पिछले दस सालों एक तानाशाह देश चला रहा है. पीएम मोदी के हर साल एक नया पीएम बनाए जाने की बात का जवाबह देते हुए उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार लोकतांत्रिक रूप से चुने गए तानाशाह से कहीं बेहतर है. उन्होंने कहा कि देश को एक हुकुमशाह चला रहा है जिसे लोकतांत्रिक तरीके से चुना गया था वो तानाशाह बन गया है.
