MOUNT ABU : राजस्थान के सुपरस्टार गायक छोटू सिंह रावणा ने इतनी कम उम्र में इतनी काबिलियत हासिल कर ली है,

आबू राज जितना परमारो का है उतना सभी का है क्योंकि पहाड़ों के अंदर दूर-दूर मंदिर है सभी समाज के भाई सेवा करने के लिए जाते हैं तन मन धन से सेवा करते हैं और प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं.

सम्पादक: रवि कुमार माउंट आबू

परमारों के बाद देवड़ा चौहानों का शासन हुआ। सिरोही महाराव सुरतान सिंह जी देवड़ा को अर्बुदनाथ की उपाधि से सम्मानित किया गया था।

दोस्तों आज हम बात करेंगे राजस्थान के सुपरस्टार गायक छोटू सिंह रावणा की जिन को आज से कुछ महीने पहले कोई जानता भी नहीं था.

लेकिन उन्होंने अपने सुरों से पूरे भारत में अपनी पहचान बनाई और एक उभरते हुए कलाकार हैं जो आगे जाकर भारत का नाम रोशन करेंगे तो आइए शुरू करते हैं

छोटू सिंह रावणा की जीवन परिचय बचपन से लेकर अब तक का संघर्ष के बारे में संपूर्ण जानकारी तो सुरु करते है छोटू सिंह रावणा का जन्म 4 अक्टूम्बर 1996 में बाड़मेर के कोटरा में हुआ इनकी उच्च शिक्षा बाड़मेर से ही हुई इन्होंने बाड़मेर पीजी कॉलेज से अध्ययन किया हाल ही में छोटू सिंह रावणा के गाने बहुत फेमस है,राणा कुंभा पर जरूर सुनना छोटू सिंह रावणा ने इतनी कम उम्र में इतनी काबिलियत हासिल कर ली है,
आबू पर्वत में आए राजस्थान के जाने माने सिंगर छोटी सिंग जी जो पूरे आबू राज में किए दर्शन नवरात्रि के हिसाब से और अचलगढ़ मैं चामुंडा माता मंदिर के किए दर्शन उनका आशीर्वाद लिया और तो और पूरे आबू राज में अदर देवी मां के भी दर्शन किए और उनका आशीर्वाद लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *