अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा राजस्थान के प्रदेश सचिव विनोद कुमार तेजी के नेतृत्व में सफाई कर्मचारी भर्ती में वाल्मीकि समाज को नियुक्ति देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर एलएन मंत्री को ज्ञापन सौपा ।
भारतीय वाल्मीकि महासभा राजस्थान के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव एडवोकेट विक्रम च॑दानी ने बताया कि सफाई कर्मचारी की भर्ती को लेकर ज्ञापन दिया गया है जिसमें राजस्थान सरकार से मांग की गयी है कि जिन आवेदको ने वर्ष 2012 व 2018 में कोर्ट केस कर रखे हैं उन्हें भी और जिनके पक्ष में राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर द्वारा उनके पक्ष में आदेश जारी हो रखे हैं उन्हें शीघ्र अति शीघ्र सफाई कर्मचारी पद पर नियुक्त दी जाए। 22 मार्च 2024 को स्वास्थ्य शासन विभाग राजस्थान के निदेशक एवं संयुक्त सचिव श्री सुरेश कुमार ओला को महासभा द्वारा नवीन सफाई कर्मचारी भर्ती में वर्ष 2012 _ 2018 के वांछित अभ्यार्थियों जिन्होने माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर में रिट पिटीशन दायर की थी एवं जिनके पक्ष में न्यायालय द्वारा आदेश भी पारित हो चुके हैं उन अभ्यार्थियों को नवीन सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 में प्राथमिकता के आधार पर नियुक्ति दिलाने मांग की गई थी।
अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा राजस्थान के प्रदेश सचिव विनोद कुमार तेजी ने बताया कि सफाई कर्मचारी भर्ती के आवेदन की फोटो व प्रतिलिपियां भी प्रस्तुत की जा चुकी है.
