ब्यूरो रिपोर्ट दिलनवाज़ दिलशाद मैंनपुरी
एलाउ / मैंनपुरी पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एलाऊ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तलाश के दौरान जागीर से भोगांव मार्ग पर जा रहे टेम्पो को रोकने का प्रयास किया तभी टेम्पो में सबार तीन युवक टेम्पो छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने घेराबन्धी कर तीनो युवकों को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना नाम गौरव पुत्र बदन सिंह निवासी फर्दपुर थाना बिछवां व मुस्तकीम पुत्र रिहासुद्दीन निवासी एलाऊ एवं विवेक पुत्र राजेश कुमार निवासी जगतपुर थाना एलाऊ बताया। तलाशी के दौरान गौरव एवं मुस्तकीम के पास एक 315 बोर का एवं एक 312 बोर का तमंचा एवं तीन जिन्दा कारतूस बरामद किये गये। गौरव द्वारा बताया गया टेम्पो चेस नम्बर MD285384LWL02991 है। हम लोगों के द्वारा बीते मंगलवार देर रात को सुगाव पुल के पास से तमंचा दिखाकर टेम्पो चोरी किया था। थानाध्यक्ष एलाऊ सुरेश चन्द्र शर्मा ने बताया आरोपियों के खिलाफ टेम्पो चोरी करने एवं आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत अभियोग दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजा गया।