GNA नेशनल न्यूज़ एजेंसी
ब्यूरो रिपोर्ट दिलनवाज दिलशाद मैंनपुरी
मैंनपुरी /विकासखंड जागीर क्षेत्र के ग्राम बीरपुर खुर्द मैं पैतृक आबादी की जमीन पर कर रहे हैं कब्जा मेघ सिंह पुत्र चोखे लाल का कहना है की गाटा संख्या 288 मैं हमारी पैतृक आबादी की जमीन थी जिस पर हमारा पुराना मकान बना हुआ था जो कि अब गिर गया उसी जमीन पर गांव के ही घनश्याम पुत्र रामनरेश हमारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे है भद्दी भद्दी गाली देकर धमकी देते हैं जबरन लट्ठ के जोर पर गुंडागर्दी कर जमीन पर कब्जा कर रहे हैं इस संबंध मे उपजिलाधिकारी भोगांव को भी शिकायत की कुछ समय के लिए कब्जा रोक दिया गया लेकिन अब फिर रातो रात कब्जा कर रहे है