GNA नेशनल न्यूज़ एजेंसी
ब्यूरो चीफ दिलनवाज़ दिलशाद मैंनपुरी
भोगांव मैंनपुरी जिस प्रकार आज मा. प्रधानमंत्री जी ने मन की बात में नई शिक्षा नीति में छात्रों के लिए अधिक से अधिक सीखने के अवसर प्रदान करने की बात की और गुरु रविंद्रनाथ टैगोर का उदाहरण देते हुए कहा कि छात्रों को अपने खिलौने और खेल स्वंम बनाने का भरपूर अवसर प्रदान किया जाना चाहिए ताकि उनमें रचनात्मक सोंच और जिज्ञासु मन (creative thinking curious mind) का विकास हो सके लॉक डाउन अवधि में ऑन लाइन क्लासेस चलाने वाले सभी शिक्षक साथियों के प्रयासों की सराहना कर हम सभी को प्रोत्साहित करने का कार्य किया है। जिसके लिए सभी शिक्षक आदरणीय प्रधानमंत्री जी का आभार प्रकट करते हैं। निश्चित तौर पर 2022 में देश आज़ादी की 75 वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है जो कि देश के प्रतिएक नागरिक के लिए बहुत गर्व की बात है इस महापर्व को ऐतिहासिक बनाने के लिए हम सभी शिक्षक साथियों को और अधिक प्रयास करने होंगे ताकि प्रतिएक छात्र इस महापर्व का नायक बन सके।