जी एन ऐ-मुजफरनगर
ब्यूरो रिपोर्ट:आरिफ एम राणा ,मुज़फ्फरनगर
जनपद मुजफ्फरनगर के थाना भोपा क्षेत्र के गाँव मोरना की एक महिला ने आज एसएसपी कार्यालय आकर लगाई कार्रवाई की गुहार, आपको बता दें कि, महिला की 1 साल पहले हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी हुई थी। पीड़ित महिला की शादी में परिवार वालों ने अपनी हैसियत से भी ज्यादा खर्च किया था, मगर वही ससुराल वालों ने दिए गए दहेज से संतुष्ट नहीं हो पाए, और आए दिन पीड़िता को कम दहेज लाने का ताना मारने लगे। और आए दिन पीड़िता के साथ मारपीट व गाली गलौज करने लगे। पीड़िता ने इस संबंध में अपने परिवार वालो को बताया तो,उन्होंने ससुराल वालों को समझाया कि हम लोग बहुत गरीब आदमी है, हम ज्यादा दहेज नहीं दे सकते, मगर ससुराल वालों ने एक नहीं सुनी। और ससुराल वालों ने पीड़िता को आए दिन मारपीट करनी शुरू कर दी, जिसके कारण 1 दिन पीड़िता को घर से बाहर निकाल दिया, पीड़िता ने इस संबंध में अपने संबंधित थाने में इस मामले की जानकारी दी, तो वही संबंधित थाने ने दोनों परिवारों को समझौता कराकर पीड़िता को उसके ससुराल भेज दिया, और साथ ही साथ ससुराल पक्ष वालों को हिदायत दी कि भविष्य में पीड़िता के साथ कोई भी मारपीट नही करेंगे। मगर कुछ दिनों बाद ससुराल वालों ने पीड़िता को और ज्यादा मारपीट शुरू कर दी, और घर से बाहर निकाल दिया आज पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय आकर कार्यवाही की गुहार लगाई है