GNA NATIONAL NEWS AGENCY
रिपोर्ट-दिलनवाज मैंनपुरी
भोंगाव -कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा मास्क एवं सोशल डिस्टेंस अपनाने के लिए लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में कोविड-19 के मद्देनजर सरकारी गाइडलाइन के पालन को लेकर भोंगाव पुलिस ने मंगलवार को नगर में मास्क चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बगैर मास्क लगाए वाहन चालकों का चालान काट जुर्माना वसूला गया। थाना प्रभारी विजय कुमार गौतम ने कहा कि क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए आपकी सावधानी ही आपकी सुरक्षा है। कोरोना से बचाव को लेकर क्षेत्र में आगे भी मास्क चेकिंग अभियान जारी रहेगा। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार गौतम, उप निरीक्षक सुधीर कुमार, उप निरीक्षक अरुण कुमार,पुष्पेन्द्र,अजीत कुमार,सोनिया, लवानिया, आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहें।