रिपोर्ट:अरविंद कुमार
छिन्दवाडा :- चाँद थाना क्षैत्र के अर्तगत आने वाला ग्राम बादगांव में आपसी रंजिश में हुआ खूनी संघर्ष थाना चाँद के ग्राम बादगाँव में आपसी रंजिश के चलते ग्रामवासी विनीत श्रीवास उर्म 24 साल पिता राम सुंदर श्रीवास को मौत के घाट उतारा गया। चांद थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुये तहत तीन आरोपी कलीराम साहू योगेश साहू एवं व्रजेश साहू को गिरफ्तार कर सभी आरोपी के खिलाफ धारा 302 ’34 आईपीसी के तहत मामला पंजीकृत दर्ज किया गया है जिनको गिरफ्तार किया गया ।खूनी संघर्ष की जानकारी लगते ही जिले के एस पी विवेक अग्रवाल एस.डी. ओ.पी. पी एस वालरे थाना प्रभारी दीपक डेहरिया से . एस.पी द्वारा घटना की पूर्ण जानकारी ली।