BY:GNA
नई दिल्ली/चेन्नई. तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि का 94 साल की उम्र में चेन्नई के अस्पताल में निधन हो गया. मंगलवार की शाम 6.10 बजे चेन्नई के कावेरी अस्पताल में आखिरी सांस ली. उनके निधन के बाद एक विवाद भी शुरू हो गया. डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन ने मांग की कि करुणानिधि को दफनाने के लिए मरीना बीच पर जगह दी जाए. इसे एआईडीएमके सरकार ने खारिच कर दिया है. इसके बाद मामला कोर्ट पहुंच गया. मद्रास होईकोर्ट ने रात में इस मामले में सुनवाई का निर्णय लिया. रात 1 बजे तक मामले में सुनवाई हुई, लेकिन एआईडीएमके वहां अपना पक्ष नहीं रख पाई. उसने जवाब के लिए समय मांगा है. इसके बाद हाईकोर्ट ने सुबह 8 बजे तक का समय देते हुए सुनवाई स्थगित कर दी.
तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम. करूणानिधि के निधन पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित तमाम नेताओं ने शोक जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट किया है, श्री एम करुणानिधि के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. “कलैनार” के नाम से लोकप्रिय वह एक सुदृढ़ विरासत छोड़कर जा रहे हैं जिसकी बराबरी सार्वजनिक जीवन में कम मिलती है. उनके परिवार के प्रति और लाखों चाहने वालों के प्रति मैं अपनी शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ. उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने करूणानिधि को बहुमुखी व्यक्तित्व का धनी और जुझारू लड़ाका बताया जिसने अपने सार्वजनिक जीवन में कई बड़ी चुनौतियों का सामना किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने शोक जताते हुए लिखा है कि करूणानिधि न सिर्फ क्षेत्रीय आकांक्षाओं, बल्कि राष्ट्र की प्रगति के लिए भी हमेशा खड़े रहे. मोदी उन्हें श्रद्धांजलि देने चेन्नई जाएंगे. मोदी ने तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर कई ट्वीट कर अपना शोक जताया. उन्होंने प्रत्येक ट्वीट के साथ करूणानिधि और अपनी तस्वीरें भी साझा कीं.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, तमिल लोगों के प्रिय कलैनार छह दशक तक तमिल राजनीति के मंच पर विशालकाय व्यक्तित्व के रूप में छाये रहे. उनके निधन से भारत ने अपना महान बेटा खोया है. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और अपने प्रिय नेता के निधन पर शोक मना रहे लाखों भारतीयों के साथ हैं. राहुल गांधी कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ करूणानिधि के अंतिम दर्शन के लिए चेन्नई जाएंगे.