By:GNA NEWS
जिला ब्यूरो अमित शर्मा सीहोर – राज्य शासन के आदेशानुसार कलेक्टर तरुण कुमार पिथोडे ने संबंधित अमले को निर्देशित किया है कि जिले के मूँग उत्पादक कृषकों की उपज का सत्यापन निर्धारित समय मे पूरी सजगता के साथ करें।
कलेक्टर ने बताया की जिले के समस्त मूँग क्षेत्र की गिरदावरी का कार्य यथा समय पूर्ण कर राजस्व रिकार्ड मे दर्ज है इस बार मूँग रकबे के सत्यापन के लिए सेटेलाईट तकनीक का भी उपयोग किया गया है ताकि किसी भी प्रकार की गडबडी को रोका जा सके। सभी गोदमों मे स्टाक की जानकारी भी उपलब्ध है।
कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि गलत जानकारी देने वाले व्यक्ति के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करें ताकि कृषकों के हित संरक्षित हो सकें। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की शंका होने पर भण्डारगृह का अवलोकन कर उपज का सत्यापन करें।