NEWS BY:GNA
रायपुर: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. गृहमंत्री सुबह 11 बजे बीएसएफ के विशेष विमान से सीधे जगदलपुर पहुंचे. जगदलपुर से हेलिकॉप्टर के जरिए दंतेवाड़ा पहुंचेंगे. दंतेवाड़ा में डॉ रमण सिंह के साथ दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन करेंगे. गृहमंत्री हाईस्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित करने के साथ विकास यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. गृहमंत्री दोपहर तीन बजे जगदलपुर लौटेंगे और दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
इसी के साथ गृहमंत्री जगदलपुर सीएम रमन सिंह और सीनियर ऑफिसर्स के साथ प्रदेश में हो रही नक्सवली घटनाओं के बारे में भी बातचीत करेंगे.
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह विकास रथ पर सवार होकर बड़ेकिलेपाल से तोकापाल केशलूर होते हुए जगदलपुर पहुंचेंगे. इस दौरान बड़ेकिलेपाल, तोकापाल और केशलूर में मुख्यमंत्री का स्वागत सभा होगा. इसके बाद सीएम जगदलपुर में रोड शो करते हुए देर शाम आमसभा को संबोधित करेंगे.
