BY:GNA
नई दिल्ली। एयर इंडिया कर्मचारी से मारपीट के आरोपी शिवसेना सांसद की हवाई यात्रा से पाबंदी हटा ली गई है. उड्डयन मंत्रालय ने रविंद्र गायकवाड़ की यात्रा से बैन हटाने के लिए एयर इंडिया को चिट्ठी लिखी है. गायकवाड़ ने उड्डयन मंत्री गजपति राजू को चिट्ठी लिखकर खेद जताया था. इसके अलावा संसद और स्पीकर से भी माफी मांगी. इसी आधार पर उनकी यात्रा पर से बैन हटाया गया है. हालांकि आज ही ये खबर भी आई थी कि एयर इंडिया ने गायकवाड़ का टिकट फिर रद्द कर दिया है. हालांकि गायकवाड़ ने इसका खंडन किया.
इस मामले को लेकर कल दिन भर संसद में घमासान मचा रहा. गायकवाड़ ने अपनी सफाई पेश करते हुए खुद को निर्दोष बताया. उन्होंने एयर इंडिया कर्मचारी पर ही केस दर्ज करने की मांग की. गायकवाड़ ने कहा कि मेरा क्या दोष है, बिना जांच किए मेरा मीडिया ट्रायल क्यों हो रहा है? उन्होंने ये भी कहा कि अगर उनके बर्ताव से संसद की गरिमा घटी है तो वह संसद से माफी मांगते हैं लेकिन कर्मचारी से माफी नहीं मांगेंगे.
इसे लेकर उड्डयन मंत्री और शिवसेना नेता अनंत गीते आमने-सामने आ गए. किसी तरह राजनाथ सिंह ने मामला संभाला. शिवसेना चाहती है कि उसके सांसद से तुरंत बैन हटाया जाए वहीं एयर इंडिया बैन हटाने को तैयार नहीं थी. उड्डयन मंत्रालय का रुख भी सख्त बना हुआ था. शिवसेना ने कल धमकी दी थी कि एयर इंडिया का यही रवैया बना रहा तो मुंबई से विमानों को उड़ान नहीं भरने देंगे।
स्पीकर के दखल पर इसे लेकर उड्डयन मंत्री गजपति राजू और शिवसेना सांसदों में बैठक भी हुई थी. इसके बाद शिवसेना सांसद संजय राउत ने धमकी दी थी कि अगर बैन नहीं हटाया गया तो पार्टी एनडीए बैठक का बहिष्कार भी कर सकती है. राउत ने सख्त तेवर दिखाते हुए कहा था एयर इंडिया में आतंकी, रेपिस्ट तो यात्रा कर सकते हैं लेकिन मारपीट के आरोपी सांसद नहीं. एयर इंडिया की औकात क्या है.
